मच्छर जनित बीमारियों के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए जिले में विशेष सघन सर्वें ' अभियान शुरू किया गया है ! सीएमएचओ डॉ ओ पी सामर ने बताया की जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने जिले मै डेंगू और चिकन गुनिया के संभावित रोगी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों को भी अलर्ट मोड पर काम कर चिकत्सा विभाग का सहयोग करने के निर्देश दिए है । सीएमएचओ डॉ ओ पी सामर ने बताया की चिन्हित संभावित रोगी मिलने पर विभाग ने शहरी क्षेत्र मै 45 टीमों का गठन किया है बूँदी शहर सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटीलारवल, एंटी एडल्ट गतिविधियां आयोजित की जा रही है 

सीएमएचओ डॉ. सामर ने बताया कि सघन सर्वें के दौरान जिले में ग्रामीण क्षेत्र मै 267 टीमें गठित की गई हैं, जो एंटी लार्वाल गतिविधियां कर रही है । ये टीमें घर घर जाकर आमजन को जागरूक भी कर रही है । डॉ. सामर ने बताया कि बारिश के इस मौसम और पूर्व आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि अगस्त, सितंबर व अक्टूबर माह में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियां ज्यादा फैलती हैं। इसलिए मच्छरों के फैलाव को रोकने और बीमारियों की रोकथाम के लिए और शहरी क्षेत्र मै संभावित रोगी मिलने पर शहरी क्षेत्र एवं जिले में सघन सर्वें का कार्य शुरू किया गया है, जो लगातार चलेगा। सर्वें के दौरान टीमें बुखार के मरीजों को चिन्हित करने व आमजन को जागरूक करने का कार्य कर रही है । टीमों में शहरी पिएचसी, जनता क्लिनिक के स्टॉफ सहित आशा सहयोगिनी, नर्सिंग स्टूडेंट्स एवं एएनएम सीएचओ को शामिल किया गया है! जिला कलेक्टर के निर्देश पर स्वयंसेवी संगठन व सामाजिक संस्थाएं भी सहयोग कर रहे हैं। सर्वें के दौरान , सार्वजनिक क्षेत्र,रिहाइशि क्षेत्रों में भी एंटीलारवल गतिविधियां आयोजित की जा रही है । सीएमएचओ डॉ. सामर ने बताया कि जिला कलेक्टर की ओर से स्थानीय निकायों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे सघन सर्वें के दौरान आवश्यक गतिविधियां करें। जिसमें नाले_नालियों की सफाई, खड़े पानी आदि में एमएलओ डालना, फॉगिंग करवाना, प्रचार प्रसार करना, सड़क पर बने गड्ढों को भरना, जिन घरों में लार्वा मिलते हैं उन्हें नोटिस देना, जुर्माना लगाना व खाली प्लाटों आदि की सफाई करवाना आदि शामिल है। डॉ सामर ने बताया की विभाग की टीमें घर-घर भ्रमण के दौरान डिग्गियों सहित अन्य साफ पानी में टेमीफोस दवा डाल रही है । वहीं फ्रीज की ट्रे, कूलर, मटकों, गमलों व रद्दी टायरों में भरे पानी आदि में भी लार्वा पनपता है,गठित टीमो द्वारा सघन सर्वें हर घर सर्वें के तहत उन सभी को खाली करा साफ कराया जा रहा है। साथ ही टीमों द्वारा जलभराव वाले क्षेत्रों पर विशेष एंटी लारवल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, सघन सर्वें के तहत विशेष रूप से ब्लड स्लाइड ली जा रही है , लार्वा मिली पानी की टंकियों को खाली करने के साथ क्षेत्र की फॉगिंग भी करवाई जा रही है ! डिप्टी सीएमएचओ डॉ कमलेश शर्मा के निर्देशन मै गठित टीमे पूरी जिम्मेदारी से मौसमी बीमारी पर नियंत्रण के प्रयास कर रही है!