शहर में क्षतिग्रस्त सड़कों की समस्या के निराकरण और आवारा पशुओं पर त्वरित कार्रवाई की मांग
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
- दस दिन में कार्रवाई न होने की स्थिति में आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी
आबूरोड (सिरोही)। शहर के मुख्य सड़क मार्ग पुराना चेकपोस्ट से नयाखेड़ा, सांतपुर से शहर, मानपुर से तलहटी, गांधीनगर से रेलवे-स्टेशन, शहर के कमोबेश हर वार्ड में पिछले सालभर से रूडीप के ठेकेदार ने सीवरेज कार्य से क्षतिग्रस्त कर दिया, परन्तु धरातल पर वास्तविक कार्य न करके आमजन को बदहाल मार्गों से निकलने पर मजबूर कर दिया है। अफसोस की बात तो यह है कि इन मार्गों से रोजाना जिलास्तरीय अधिकारी, न्यायाधीश, तहसील कार्यालय के अधिकारी, पालिका के अधिकारी, शहर के 40 पार्षद, पुलिस महकमे के उच्चाधिकारी, सत्तासीन राजनीतिक दल के नेता समेत सभी का बारिश से जगह-जगह गड्ढों से क्षतिग्रस्त सड़क से गुजरना होता है, लेकिन अभी तक शहर की दयनीय हालत को गंभीरतापूर्वक नहीं लिया गया। वाहनों व आमजन का रोड पर चलना मुश्किल हो रहा है, फिर भी पालिका बोर्ड ने चुप्पी साध रखी है।
शहर में मुख्य मार्ग पर आवारा पशुओं का आतंक फैला रहता है। दिन हो या रात, वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का अंदेशा बना रहता है। जगह-जगह मुख्य मार्ग पर अवरोधक बन गए हैं। हर गली-मोहल्ले व बाजार में मार्ग पर बेजुबान पशुओं के आपस में झगड़ते रहने से दुकानदारों, राहगीरों व वाहनों को नुकसान पहुंच रहा है। शहर की सिंधी कॉलोनी, हिना कॉलोनी, केशरगंज का रोड भी बहुत खस्ता हाल है, जिसके कारण आए दिन घटनाएं घटित होती रहती हैं। फिर भी पालिका प्रशासन, पालिकाध्यक्ष को सिर्फ अपने स्वयं का स्वार्थ दिखाई दे रहा है। परन्तु, जनता की समस्याओं, परेशानियों से कोई सम्बंध नहीं है। पालिकाध्यक्ष ने समाचार प्रकाशित करवा कर वाह-वाही लूटने के लिए अवारा पशुओं के मालिक से 5100 रुपए का जुर्माना वसूलने व आवारा पशुओं को हटाने पर जोर दिया, परन्तु धरातलीय स्तर पर कुछ नहीं हुआ।
आगामी दिनों में गणपति महोत्सव, बाबा रामदेव जयंती, नवरात्रि पर्व सहित अन्य धार्मिक तीज-त्योहार आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में क्षतिग्रस्त सड़कों की समस्या व आवारा पशुओं को हटाकर लोगों की समस्याओं का जनहित में जल्द से जल्द निराकरण करवाने का आग्रह किया है। नवीन सांख्ला ने इस समस्या का त्वरित निराकरण नहीं होने पर आमरण अनशन पर उतरने की पालिका प्रशासन को चेतावनी दी है। इस दौरान नवीन सांखला, गोविंद अग्रवाल, श्रवणसिंह राठौर, विजय अग्रवाल, एडवोकेट शैलेश गोयल, एडवोकेट प्रदीप अग्रवाल, विनोद सैन, इमरान खान, मुकेश जीनगर, ओमप्रकाश सैनी, पवन सांखला, राजेश बारिया, कमल समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।
............................................