पुलिस ने फर्जी तरीके से भूखंड बेचकर धोखाधड़ी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी हरिराम वर्मा ने बताया कि डीवाईएसपी मृत्युंजय मिश्रा के सुपरविजन में क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ के तहत कार्रवाई करते आरोपी रमेशचन्द पुत्र ब्रजमोहन निवासी वार्ड नम्बर 12 बडा बाजार हाल निवासी शिवाजी कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि परिवादी गिरिराजप्रसाद खंडेलवाल पुत्र नाथूलाल खंडेलवाल निवासी मित्रपुरा जिला सवाईमाधोपुर ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि निवाई में गृह निर्माण सहकारी समिति 6 अप्रेल 1999 में स्कीम नंबर पांच में स्थित भूखंड संख्या 60 खरीदा था। उक्त भूखंड को गिर्राजप्रसाद सोनी ने फर्जी तरीके से प्रार्थी के भूखंड का फर्जी रूप से दूसरा आवंटन पत्र बनाकर किशनलाल बैरवा निवासी पराना को बेचान कर दिया। किशनलाल उक्त भूखंड पर निर्माण कर रहा था। तब प्रार्थी ने मौके पर पहुंचकर भूखंड पर निर्माण करने के लिए मना किया। किशनलाल ने परिवादी को बताया कि उसने गिर्राजप्रसाद सोनी से उक्त भूखंड खरीद किया है। जबकि उक्त भूखंड पर गिर्राजप्रसाद सोनी का कोई वास्ता नहीं है। आरोपी ने आपस में मिलीभगत कर षडयंत्रपूर्वक तरीके से भूखंड का फर्जी बेचान किया है। जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और अनुसंधान शुरू किया। प्रकरण में पुलिस ने रमेशचंद पुत्र बृजमोहन महाजन के विरुद्ध प्रमाणित पाई जाने पर आरोपी की तलाश शुरू की और आरोपी को डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया