तालाब की पाल हुई क्षतिग्रस्त आमजन को बना खतरा

नैनवां।कनक सागर तालाब की पाल व ऐतिहासिक शिव मंदिर की मरम्मत की मांग को लेकर कस्बे वासियों ने अधिशासी अधिकारी व उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि इस वर्ष अत्यधिक बारिश के कारण कनक सागर तालाब की पाल में हो रहे पानी के रिसाव के कारण मंदिर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जिससे आमजन के जान माल को खतरा बना हुआ है। तो वहीं ऐतिहासिक मंदिरों को भी खतरा है। एक वर्ष पूर्व भी नीलकंठ महादेव मंदिर के पास पाल का प्रशासन द्वारा अवलोकन किया गया था। तो वही दरवाजे के पास स्थित पनवाड़े के महादेव जी का मंदिर भी क्षतिग्रस्त हुआ है। लोगों की धार्मिक भावनाओं , ऐतिहासिक धरोवर को देखते हुए शीघ्र तालाब की पाल व मंदिरों की मरम्मत शीघ्र करवाई जावे।इस अवसर पर ज्ञापन के दौरान आमजन मोजूद रहे।