आंगनबाड़ी केन्द्र पर सामुदायिक जन स्वास्थ्य दिवस का आयोजन

केशोरायपाटन 

क्षेत्र के आजन्दा के आंगनबाड़ी केन्द्र पर सामुदायिक कार्यक्रम जन स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे महिला प्रवेक्षक, विद्यालय अध्यापक और गांव की‌ महिलाओ ने भाग लिया। कार्यक्रम में महिला प्रवेक्षक रीना झा ने आकांक्षी ब्लॉक केशवरायपाटन के अंतर्गत नीति आयोग के उद्देश्य के विषय में जानकारी दी। उन्होने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर 0 से 6वर्ष के बच्चो का वजन लम्बाई लेकर कुपोषित अति कुपोषित बच्चों की पहचान की जाती है गर्भवती धात्री महिलायो, तथा बच्चो को पोषाहार दिया जाता है समय समय पर जांच की जाती है आयरन और अलबेंडाजोल की गोली दी जाती है।लाभार्थियों की नियमित निगरानी कर उनके स्वस्थ्य और पोषण मे सुधार इस कार्यक्रम का उद्देश है।कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को पोषाहार, फल, सब्जियो का वितरण किया गया और उनके फायदे भी बताए गए। सुपरवाइजर कौशल्या देवी प्रवेक्षक रीना झा विद्यालय अध्यापक राधेश्याम मीणा, हुकमचंद वर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुधा शर्मा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजेश सुवालका, आशा साहनी, शिमला प्रजापत उपस्थित रहे।