राष्ट्रीय स्तरीय टीम दुवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,मयजा का NQAS आज दिनाक 28/8/24 को निरीक्षण किया जिसमें संस्था के छा डिपार्टमेंट का गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत निरक्षण किया गया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर का एसेसमेंट है जिसमे 70% अंक संस्था प्राप्त कर लेती है तो आगामी 3 साल तक एक लाख , पच्चीस हजार रुपए प्रत्येक साल मिलते हैं जिसमें 25 परसेंट स्टॉफ इंसेंटिव होता है तथा 75 परसेंट संस्थान का कायाकल्प करने में काम आते हैं ।
गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,मयाजा का निरीक्षण किया।
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_6e3fa8d5ae3bf0766a3509f86bf66386.jpg)
![Like](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/reactions/like.png)