राजस्थान की गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास ने बुधवार को जोधपुर गैंगरेप मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीेजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा, 'बंगगाल में भाजपा दुष्कर्म की घटना को लेकर आंदोलन कर रही है. लेकिन राजस्थान में भाजपा की सरकार के मुखिया और नेताओं के पास दुष्कर्म पीड़ित बच्चियों एवं उनके परिवारजनों से मिलने का समय तक नहीं है.' खाचरियावास ने कहा, 'जोधपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में काम करने वाले दो कर्मचारियों ने 15 वर्ष की नाबालिग बच्ची के साथ हॉस्पिटल के अंदर ही गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. पिछले 24 घंटे में जोधपुर में 4 बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो गया. ऐसे में खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जोधपुर जाकर पीड़ित बच्चियों से मिलना चाहिए और उनके परिवारजनों से मिलकर बच्चियों के इलाज की पूरी व्यवस्था करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.' कांग्रेस नेता ने कहा, 'मुख्यमंत्री और मंत्री जिस तरह से काम कर रहे हैं, उससे लगता है कि सरकार चलाने की बजाय सर्कस चल रहा है. किसी को जनता की सुध लेने की फुर्सत नहीं है. चौराहों पर खड़े होकर पुलिस जितनी वसूली कर रही है, जनता के बेवजह चालान काट रही है, उनकी ड्यूटी अस्पतालों के बाहर उन्हें बच्चियों की सुरक्षा में लगानी चाहिए.'