राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जनसहभागिता कार्यक्रम के तहत आरयूआईडीपी की अधिशाषी अभियंता सोनम शर्मा के निर्देशन में कनिष्ठ अभियंता कुश कुमार के सहयोग से पेयजल व ड्रेनेज परियोजना के तहत शहर के निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर कार्यरत श्रमिकों को सुरक्षा और श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया ।
श्रमिक जागरूकता कार्यक्रम में श्रमिकों की भूमिका पर बोलते हुए कैप आरयूआईडीपी के सचिन मुद्गल ने बताया कि कहा कि श्रमिक किसी भी शहर के विकास की नींव होते हैं। उनके बिना किसी शहर का विकास संभव नहीं होता। उन्होंने कहा कि सरकार अनेक योजनाएं चलाती हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में कई श्रमिक उनका उचित लाभ नहीं उठा पाते हैं। श्रमिक कार्ड से होने वाले लाभ के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपना श्रम विभाग मे पंजीकरण कराये। जिससे होने वाले लाभ को उठा सके। श्रमिक कार्ड से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि श्रमिक कार्ड बनने के बाद दो बेटियों की शुभ शक्ति योजना पर सरकारी सहायता राशि, दुर्घटना होने पर एवं लड़के व लड़की के जन्म पर सहायता राशि प्रदान की जाती है,इसके साथ श्रमिक कार्ड को 18 वर्ष से 58 वर्ष का कोई भी पुरुष व महिला बनवा सकते हैं। इसके साथ ही नरेगा जॉब कार्ड आयुष्मान योजना आदि शामिल है ।