बीकानेर जिले की पहली ड्रोन दीदी बनी गांव बापेऊ की मैना
बीकानेर(सुरेश जैन)
खेतों में ड्रोन से छिड़काव को बढावा देने के प्रयास बढ़ रहें है और ऐसे में केंद्र सरकार की ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल महिलाओं को ड्रोन देकर की जा रही है। बीकानेर जिले की पहली ड्रोन दीदी श्रीडूंगरगढ़ के गांव बापेऊ की मैना बनी है। राजीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा समूह की सदस्य मैना को बुधवार सुबह ड्रोन सौंपा गया है। मैना को ड्रोन उड़ाने व इससे कृषि क्षेत्र में उपयोग करने का प्रशिक्षण गुड़गांव में संपन्न हुआ था। अब वे गांव के खेतों में ड्रोन से विभिन्न कीटनाशकों का छिड़काव कर सकेगी जिससे कृषि चुनौतियां कम हो सकेगी। समूह के ब्लॉक परियोजना प्रबंधक रघुनाथ डूडी ने बताया कि ड्रोन दीदी योजना के तहत नवाचार करते हुए राजीविका समूह से जुड़ी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण व क्रांतिकारी कदम साबित होगा। यह ड्रोन किराए पर दिया जाएगा व उर्वरकों का छिड़काव करने के लिए प्रयोग में लिया जाएगा। मैना को ड्रोन दिए जाने के दौरान सरपंच प्रतिनिधि ज्ञानाराम सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें व सभी ने ड्रोन दीदी को बधाई
दी।