बिग्गा में नवनर्मित जीएसएस का लोकार्पण, ग्रामीणों ने ट्यूबवेल व सड़क निर्माण की मांग रखी

बीकानेर(सुरेश जैन)

गांव बिग्गा में नेशनल हाइवे से 2 किलोमीटर दूर गांव की उत्तरादी रोही में नवनिर्मित 33/11 जीएसएस का बुधवार सुबह विधिवत रूप से विधायक ताराचंद सारस्वत ने उद्घाटन किया। सारस्वत ने इस दौरान कहा कि बदलता श्रीडूंगरगढ़ बढ़ता श्रीडूंगरगढ़ उनका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के साथ मिलकर वे क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहें है। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक से जीएसएस में ट्यूबवेल निर्माण करवाने, गांव बिग्गा से तोलियासर सड़क का शीघ्र निर्माण करवाने की मांगें भी रखी। यहां सातलेरा गांव का ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत की गई तो विधायक ने तुरंत विभागीय अधिकारियों को इसे दुरस्त कर ग्रामीणों को राहत देने की बात कही। विभागीय अधिकारी ने कल शाम तक इसे ठीक कर देने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। लोकार्पण के दौरान राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोदगिरी गुसाई, बिजली विभाग के एक्सईएन विष्णु मैथी, एईएन राजेश मीणा व महेश राजोतिया, शिव तावणियां मंच पर मौजूद रहें। ग्रामीणों ने विधायक व राज्य मंत्री का स्वागत सम्मान किया। लाकार्पण समारोह में मंच संचालन लक्ष्मीनारायण सेवग ने किया। इस दौरान सुरेंद्र सारण, खेताराम गिला, मोतीराम जाखड़, नंदलाल ओझा, रूघलाल तापड़िया, भंवरलाल तावणियां, नंदलाल ओझा, मेघराज पुरोहित, भंवरलाल तावनियां, जगदीश मेघवाल, कैलाश मेघवाल, रूपाराम बावरी, पार्षद भरत सुथार, संतोष ओझा, पवन सारस्वत, गणेश आचार्य, सुनील व्यास, रामनिवास ओझा, शंकर लाल पुरोहित, पूनम स्वामी, विजय शंकर व्यास, ओम प्रकाश, हंसराज मेघवाल, सोहनलाल, महेंद्र सिंह, शंकर स्वामी, श्याम सुन्दर दर्जी, बाबूलाल गिला, गोपाल गोदारा, रमेश जाखड़, सुरजा राम रैगर, सातलेरा गांव से मालाराम तावनियां, सहीराम भुवाल, मोतीराम जाखड़, हरिशंकर पुरोहित, भगवान सिंह तंवर सहित ग्रामवासी उपस्थित

रहे।