केशवरायपाटन पंचायत समिति की 15 ग्राम पंचायतों में डांग क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में कराए जाने वाले विकास कार्यों के अनुमोदन को लेकर बुधवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर व केशवरायपाटन प्रधान वीरेन्द्र सिंह हाडा भी मौजूद रहे।
बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि डांग क्षेत्र विकास योजना में कार्यों की प्रकृति को बढ़ाकर नए कार्य भी शामिल किए जाएं। इनमें शमशान विकास, स्कूल में मूलभूत सुविधाओं का विकास आदि कार्यों को शामिल किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि महात्मा गांधी जनभागीदारी विकास योजना के तहत शमशान व कब्रिस्तान विकास के कार्य करवाए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि योजना से जुड़ने के लिए भामाशाहो तथा जनप्रतिनिधियों को प्रेरित किया जाए, ताकि इनके माध्यम से मिलने वाले सहयोग से क्षेत्र में शिक्षा, शमशान आदि के अधिकाधिक विकास कार्य करवाए जा सकें।
बैठक में केशवरायपाटन प्रधान ने डांग क्षेत्र विकास योजना में पंचायत समिति के नए गांवों को शामिल किए जाएं। इस पर जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि शामिल किए जाने वाले गांवों के नाम संबंधित विकास अधिकारी से भिजवाए जाएं, ताकि इनके प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाए जा सके।
*135.19 लाख के विकास कार्यों का अनुमोदन*
डांग विकास योजना 2024-25 के तहत 15 ग्राम पंचायतों के 95 गांवा में 135.19 लाख के 33 विकास कार्यों एवं द्वितीय वरीयता के 67.59 लाख के 19 कार्योँ के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। इनमंें शिक्षा फेकल्टी के 80.19 लाख रूपए के 22 कार्य, 10 लाख रूपए के 2 जनोपयोगी कार्य तथा ग्रामीण संपर्क के लिए 45 लाख रुपए की लागत के 9 कार्य शामिल है।