उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को लखनऊ पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि सरफराज ने अपने चचेरे भाई शाहिद के नाम पर धमकी दी थी।पुलिस ने आरोपी से धमकी देने में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।

यूपी 112 के व्हाट्सएप पर आया था धमकी भरा मैसेज

आपको बता दें कि पिछले दिनों यूपी 112 के व्हाट्सएप पर एक धमकी भरा मैसेज आया था। इसमें सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी। यूपी 112 के ऑपरेशन कमांडर की ओर से थाना सुशांत गोल्फ सिटी में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद थाना पुलिस साइबर सेल आरोपित की तलाश में जुट गईं।

राजस्थान के भरतपुर में दबोचा धमकी देने वाला

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मामले में कई साक्ष्य इकट्ठा किए। इन्हीं साक्ष्यों के आधार पर थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस और साइबर सेल ने राजस्थान के भरतपुर जिले में दबिश दी। यहां यूपी-राजस्थान बॉर्डर के पास से सरफराज नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी सरफराज ने बताया कि उसने अपने चचेरे भाई शाहिद के नाम से सीएम को धमकी दी थी। पुलिस उसे गिरफ्तार करके लखनऊ ले आई है। सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।