आगनबाड़ी केन्द्र आजन्दा 2 पर सामुदायिक कार्यक्रम जन स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया जिसमे महिला पर्यवेक्षक, विद्यालय अध्यापक और गांव की महिलाओ ने भाग लिया। कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षक रीना झा ने आकांक्षी ब्लॉक केशोराय पाटन के अंतर्गत नीति आयोग के उद्देश्य के विषय में जानकारी दी। उन्होने बताया कि आगनबाड़ी केन्द्र पर 0 से 6वर्ष के बच्चो का वजन लम्बाई लेकर कुपोषित अति कुपोषित बच्चों की पहचान की जाती है गर्भवती धात्री महिलायो, तथा बच्चो को पोषाहार दिया जाता है समय समय पर जांच की जाती है आयरन और अलबेंडाजोल की गोली दी जाती है।लाभार्थियों की नियमित निगरानी कर उनके स्वस्थ्य और पोषण मे सुधार इस कार्यक्रम का उद्देश है।कार्यक्रम में उपस्थित लाभार्थियों को पोषाहार, फल, सब्जियो का वितरण किया गया और उनके फायदे भी बताए गये। सुपरवाइजर कौशल्या देवी पर्यवेक्षक रीना झा विद्यालय अध्यापक राधेश्याम मीणा हुकमचंद वर्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुधा शर्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजेश सुवालका आशा साहनी शिमला प्रजापत उपस्थित रहे
क्षेत्र के आजन्दा गांव में आगनबाड़ी केन्द्र आजन्दा 2 पर सामुदायिक कार्यक्रम जन स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया

