गुजरात के कई इलाकों में मंगलवार को भी भारी बारिश हुई। इससे बाढ़ जैसे हालात हैं। राज्य की ज्यादातर नदियां व नाले उफान पर हैं। बारिश जन्य हादसों में 15 लोगों की मौत हो गई। राज्य में दो दिन में करीब 4 इंच बारिश हुई। सबसे अधिक 14 इंच बरसात सौराष्ट्र इलाके में मोरबी जिले की टंकारा तहसील में हुई। मूसलाधार बारिश के चलते हिम्मतनगर-धनसुरा स्टेट हाईवे बंद करना पड़ा। मंगलवार को प्रदेश के स्कूल बंद रहे। मौसम विभाग ने अगले दिनों भी बारिश को लेकर करीब 33 जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। दूसरी ओर डीप डिप्रेशन के चलते मछुआरों को भी समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। गांधीनगर जिले की दहेगाम और खजूरी तालाब के आसपास प्रशासन ने 108 लोगों को सुरक्षित निकाला। प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की 14 व एसडीआरएफ की 22 टीम तैनात कर दी गईं हैं। प्रदेश के प्रमुख 207 बांधों में से 76 लबालब हो गए हैं।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं