युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार राजकीय कन्या महाविद्यालय में खेलकूद सप्ताह का मंगलवार को प्राचार्य प्रो. पानमल पहाडिया ने शुभारंभ किया। जिसमें खिलाडियों ने दमखम दिखाते हुए उत्साह पूर्वक भाग लिया। खेलकूद प्रभारी डॉ. सीएल मीणा ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन राजपूत बालिका छात्रावास के खेल मैदान में किया गया। प्रतियोगिता में रूमाल झपट्टा, 200 मीटर दौड का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि बीए पार्ट प्रथम में 200 मीटर दौड में रितिका गुर्जर प्रथम, मीना द्वितीय व प्रिया गुर्जर तृतीय स्थान पर रही। बीए पार्ट द्वितीय में सुप्रिया सैन प्रथम, मनचिता गुर्जर द्वितीय तथा कविता मीणा तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान प्रीति जैन व विद्या संबल स्टाफ मौजूद थे। इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालय में खेलकूद सप्ताह का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. दीपकराज जैन ने किया। खेल समिति खेल नोडल अधिकारी राजेशकुमार मीणा ने बताया कि छात्र वर्ग में रस्सा कस्सी में हरकेश मीणा की टीम विजेता रही। इसी प्रकार छात्रा वर्ग में उर्मिला चौधरी की टीम विजेता रही।