कृषि मंडी व्यापार मंडल ने मंडी सचिव कमलकुमार सौनी को ज्ञापन सौंपकर मंडी परिसर में स्थित चुग्गा घर पर टीन शेड लगवाने एवं सभी ब्लॉकों में शौचालय बनवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि मंडी परिसर में वर्ष 1984 में चुग्गा घर का निर्माण करवाया गया था। बरसात के दिनों में चुग्गा घर में पानी की वजह से पक्षियों के लिए डाला गया अनाज खराब हो जाता है। इसलिए चुग्गा घर पर टीन शेड लगाया जाए जिससे बरसात में भी पक्षियों को खाने के लिए दाना मिल सके। व्यापारियों ने बताया कि मंडी में सीजन के समय बहुतायात में किसान अपना माल बेचने के लिए आते हैं। इसके अलावा महिला कृषक भी मंडी में आती रहती हैं। लेकिन उनके लिए शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है। ज्ञापन के माध्यम से मंडी परिसर में स्थित सभी ब्लॉकों में शौचालय निर्माण करवाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान व्यापारी पवन चंवरिया, सुशील गिंदोड़ी, मनोज पहाड़ी, आशीष टोडवाल, सोनू सिरस, रौनक बोहरा, राजेंद्र चौधरी, बुद्धराम चौधरी, मोनू पाटनी व रोहित टोडवाल सहित कई व्यापारी मौजूद थे।