बून्दी। नमाना थाना क्षेत्र मे चोरी की वारदातो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कस्‍बा नमाना व आस पास के गांवो मे चोरी करने वाले एक शातिर चोर कालुलाल पुत्र छीतरलाल  निवासी सोन्धिया की झोपडिया को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
नमाना थाने मे 24 अगस्त को फरियादी ने रिर्पाट दी थी की शाम के समय करीब 10.00 बजे करीब मेरी पान की गुमटी को बन्द करके गया था । 25 अगस्त को सुबह 6.00 बजे करीब जब मे मेरी पान की गुमटी पर आया तो मेरी दुकान का ताला टुटा हुआ था । मेरी दुकान से अज्ञात चोरो द्वारा नगदी रूपये व गुटखा व सिगरेट को अज्ञात चोर निकाल कर ले गये। जिस पर मामला दर्ज कर पुुलिस ने चोरो की तलाश शुरू की थी। म्ंागलवार को मुखबीर की सुचना पर चोरी के सन्दिग्‍ध व्‍यक्ति कालुलाल पुत्र छीतरलाल निवासी सोन्धिया की झोपडिया थाना नमाना को डिटेन कर पुछताछ की गई तो मुल्जिम ने बताया कि मै बीयर पीने का शोकिन हु मेने शोक पुरा करने के लिए चोरी करने की सोची इस पर 7-8 दिन पहले रात्री के समय मे बावडी खेडा से काम करके नमाना आया रास्‍ते मे सरकारी अस्‍पताल के पास रात्री के एक बजे गणेश मन्दिर मे गया वहा पर रखी दान पेटी का ताला तोडकर उसमे रखे 430 रूपये निकाल कर उनकी बीयर पी ली । 24 अगस्त व 25 अगसत को रात्री के करीब 12.00 बजे तक बारिस होने से मे बालाजी मन्दिर के पास चाउण्‍ड माताजी मन्दिर नमाना मे रखी दान पेटी का ताला तोडने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की गाडी गस्‍त मे होने के कारण ताला तोडने मे असफल रहा वहा से पुलिस की गाडी गुजर जाने के पश्‍चात  नमाना कस्‍बे मे ही गणेश मन्दिर की दान पेटी तोडकर उसमे रखे 200 रूपये निकाले उसके बाद मेन बाजार नमाना आया जहॉ पर सुनसान होने से पान की बोडी ( गुमटी ) मे लगे ताले को तोडकर उसमे रखे नगदी रूपये , गुटखा, सिगरेट की चोरी कर गांव की तरफ जाने लगा तो रास्‍ते भुख लगने के कारण एक पानी पतासे की बोडी का ताला तोड दिया लेकिन उसमे कुछ नही मिलने के कारण अपने गांव सोन्धिया की झोपडिया चला गया चुराये हुऐ माल को गांव के बाहर जगल मे पत्‍थर के नीचे छुपा दिये और अगले दिन नगदी रूपयो की दोस्‍तो के साथ शराब के ठेके बीयर पार्टी की। 

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं