रोटरी क्लब कोटा साउथ की ओर से मंगलवार को बजरंग नगर कॉलोनी से पौधारोपण अभियान का आगाज किया।
रोटरी क्लब कोटा साउथ के अध्यक्ष अक्षय मालवीया ने बताया कि संस्था द्वारा एक मुहिम चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत संस्था के सदस्यों द्वारा सप्ताह में बुधवार व शनिवार को अलग-अलग कॉलोनियों में पौधारोपण किया जाता है, जिसका शुभारंभ मंगलवार को त्रिवेणी आवास से किया गया। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाए। साथ ही इन पौधों के पेड़ बनने तक उनकी सुरक्षा व देखरेख का संकल्प भी लिया। इस दौरान संस्थान के सदस्यों ने 10 ट्री गार्ड्स के साथ पौधारोपण किया। साथ ही सदस्यों ने पौधों की सार संभाल की भी जिम्मेदारी ली। मालवीया ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। संस्था की ओर से जल्द ही राजीव गांधी नगर, इंद्रा विहार, दादाबाड़ी, बसंत विहार, शक्ति नगर, वल्लभ नगर व वल्लभबाड़ी समेत विभिन्न कॉलोनियों में ट्री गार्ड के साथ विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे। इस मौके पर सचिव प्रखर वर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ. सुनीत खंडेलवाल, पूर्व अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, ओमप्रकाश साहनी, संजय सोनी, गुलशन बोधीजानी के साथ-साथ संस्था के सदस्य अभिषेक जैन दीपपुरा, रोहित सिंह, अनिल पारेता, निशांत नामा व अशोक यादव आदि उपस्थित थे।