राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) दिल्ली की मोडिफाइड लीगल एड डिफेन्स काउंसिल स्कीम 2022 के प्रावधान के तहत हर एक निर्धन बंदी, जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सहायता के तहत डिफेंस काउंसिल (एलएडीसी) उपलब्ध कराए जाने के लिए जिला मुख्यालय पर डिप्टी चीफ लीगल ऐड डिफेन्स काउंसिल के 3 एवं असिस्टेंट लीगल ऐड डिफेन्स काउंसिल के 5 अतिरिक्त पदों पर अधिवक्तागण की भर्ती प्रक्रिया के तहत पात्र आवेदकों का 28, 29 एवं 30 अगस्त 2024 को दोपहर 2 बजे जिला न्यायाधीश महोदय, के अवकाशागार में साक्षात्कार होगा।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सरिता मीणा ने बताया कि उक्त पदों के लिए 14 अगस्त तक प्राप्त सभी आवेदन पत्रों का निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा छंटनी करने के पश्चात् पात्र पाए गए आवेदकों को साक्षात्कार के लिए सूचना जिला न्यायालय परिसर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के अतिरिक्त, जिला न्यायालय के नोटिस बोर्ड एवं जिला न्यायालय के सूचना पट्ट पर चस्पा की गई है। पात्र आवेदकों को जरिए ई- मेल/वॉट्सएप करके भी सूचना दी जा रही है। निःशुल्क विधिक सहायता के तहत डिफेंस काउंसिल के अतिरिक्त पदों की भर्ती निश्चय ही जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।