मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए जिले में 'स्वास्थ्य दल, आपके द्वारÓ अभियान नियमित चलाया जा रहा हे बूँदी शहर के नेनवा रोड और जवाहर नगर मै चिकनगुनिया के संभावित रोगी मिलने की सुचना पर सीएमएच ओ ने स्वयं मोके पर पहुंचे और क्षेत्र के घरो का सर्वें किया उन्होंने बताया की टीम द्वारा भी मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए नियमित सर्वें कार्य किया जा रहा हे और संभावित रोगियों की ब्लड स्लाइड भी ली जा रही हे संभावित क्षेत्र मै बुधवार को किये निरिक्षण मै चिकनगुनिया का कोई मरीज चिन्हित नहीं हुआ हे और स्तिथि पूर्ण नियंत्रण मै हे। सर्वें के दौरान घरो की टंकियों मै मिले लार्वा को नष्ट करवाया और 15 से अधिक टंकियों को खाली करवाया!
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं