नैनवां।श्री डिग्गी कल्याण जी महाराज की 26वीं पदयात्रा चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण से भगवान चारभुजा नाथ, खाटू श्याम जी व डिग्गी कल्याण जी महाराज की विधिवत पूजा अर्चना करने के पश्चात ध्वज निशान के साथ प्राप्त 8:30 बजे से डिग्गी कल्याण पद यात्रा सेवा समिति के तत्वावधान में रवाना हुई।इस बारे में जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष महावीर नागर ने बताया कि भगवान डिग्गी कल्याण जी महाराज की 26वीं पदयात्रा का प्रारंभ विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात रवाना किया गया।यात्रा नैनवा से रवाना होकर दूनी दूनजा माता के यहां रुकेगी।दूसरे दिन दिनांक 28 अगस्त 2024 टोडारायसिंह अग्रवाल धर्मशाला एवं तीसरे दिन दिनांक 29 अगस्त 2024 को मालपुरा महेश सेवा सदन में रुकेगी। चौथे दिन दिनांक 30 अगस्त 2024 को डिग्गी कल्याण जी महाराज के जाट धर्मशाला डिग्गी पद यात्रा पहुंचेगी। जिसका समापन श्री डिग्गी कल्याण जी महाराज के जुलूस के साथ शोभा यात्रा एवं ध्वज अर्पित करके होगा। पदयात्रा सेवा समिति सदस्य प्रदीप पांडे कोषाध्यक्ष प्रवीण मीणा प्रवक्ता दिनेश साहू कोषाध्यक्ष विष्णु साहू मीडिया प्रभारी श्रीनाथ शर्मा पुजारी मनीष लश्कर ध्वजवाहक आदित्य पाराशर कृष्णकांत साहू भंवर सिंह सोलंकी सोजीलाल मीणा रामस्वरूप मीणा संपत सिंह अमित शर्मा देवकीनंदन शर्मा विनोद नागर रवि साहू संजय प्रधान रामू सोनी धनराज साहू शिवराज पाटिल शंभू पटेल रामस्वरूप कारपेंटर गिरिराज माहेश्वरी अंकित जोशी शिव प्रसाद साहू प्रेम शंकर नागर महावीर सेन अन्य सदस्य यात्रा यात्रा को सफलतापूर्वक ले जाने में सहयोग प्रदान करेंगे।