बून्दी। मंगलवार दोपहर जयपुर की और से आ रही रोडवेज बस से वेगनआर गाडी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वेगनआर कार पास ही बने मकान के सामने खडी मोटरसाइकिल को चकनाचूर करती हुई मकान मे घुस गई।
प्रत्यक्षदर्शीयो के अनुसार विकास नगर मण्डी के सहारे वाली गली से वेगनआर कार जिसमे एक कार चालक व एक अन्य मुख्य सडक की और आ रहे थे जैैसे ही कार मुख्य सडक पर आई जयपुर की और से आ रही बूंदी डिपो की बस ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर छोटा नाला पार कर भंवरलाल नायक के मकान मे घुुस गई। बस व कार की भिंडत के समय आस पास खडे लोग बाल बाल बच गये। वही कोई जनहानी नही हुई है व कार चालक व सवार दोनो सुरक्षित है।