राह चलते महिला के गले से चेन छीनने की वारदात का पर्दापाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है,रोपी रवि कश्यप व सागर उर्फ सिंघा गुमानपुरा इलाके के निवासी हैं,,रोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद कर ली,इस मामले में 13 अगस्त को फरियादी ने जवाहर नगर थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपनी पत्नी के साथ राखी खरीद कर लौट रहा था l
राह चलते महिला के गले से चेन छीनने की वारदात का पर्दापाश,आरोपी रवि कश्यप व सागर उर्फ सिंघा गिरफ्तार
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_b0170cb111d0674972639c2c9f7e279f.jpg)