सुल्तानपुर. नगर मे हर वर्ष की भाँति पुलिस थाने के प्राचीन गणेश मन्दिर पर गणेश महोत्सव और अनंत चतुर्दशी महोत्सव पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। इसको लेकर श्री अनंत चतुर्दशी महोत्सव आयोजन समिति की बैठक चामुंडा माता मंदीर पर सोमवार शाम को आयोजित की गई । जिसमे आय व्यय पर चर्चा करते हुए उत्सव की भव्यता पर जोर दिया गया। इस मौके पर इस बार भी ओमप्रकाश शर्मा को सर्वसहमती से लगातार दूसरी बार आयोजन समिति अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस मौके पर धूमधाम के साथ गणेश महोत्सव मनाये जाने पर चर्चा हुई। वहीं गत कार्यकारिणी को यथावत रखा गया। इस अवसर पर समिति के दिलीप शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, ब्रह्मनंद शर्मा, संदीप गौतम,दिनेश शर्मा, राजू बाबा , हेमंत राठौर, अंकुश शर्मा, योगेश शर्मा, गजेंद्र गुर्जर,हेमंत शर्मा, अजय प्रजापति,दिनेश जांगिड़ आदि मौजूद थे।
हर्षोल्लास से मनायेंगे गणेश महोत्सव, अनंत चतुर्दशी महोत्सव आयोजन समिति की बैठक संपन्न,ओमप्रकाश शर्मा लगातार दूसरी बार बने अध्यक्ष
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_d7b0c9e0f3772f58dda70788bd66e074.jpg)