मंदिरों की नगरी अम्बाजी में बंजारा व सरगरा समाज की ओर से आयोजित किया गया तालाब पूजन कार्यक्रम
अम्बाजी (गुजरात) यात्राधाम व शक्तिपीठ अम्बाजी में बंजारा समाज व सरगरा समाज की ओर से तालाब पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिरों की नगरी अम्बाजी राजस्थान की सरहद पर गुजरात में स्थित है। अम्बाजी में राजस्थानी-मारवाड़ी रीति-रिवाज के अनुसार तालाब पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बंजारा समाज की ओर से विजया रिसोर्ट में, तो सरगरा समाज की ओर से दांता रोड पर स्थित तालाब में तालाब पूजन कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। तालाब पूजन कार्यक्रम में बड़ी तादाद में समाज बंधु उपस्थित रहे। जिसमें मारवाड़ी रीति -रिवाज के अनुसार महिलाएं तालाब पूजन के लिए कृष्ण जन्मोत्सव के दिन तालाब पूजने तालाब में उतरती हैं। उनके भाई अपनी बहनों का हाथ पकड़कर तालाब में से बाहर निकालते हैं। वहीं भाई अपनी बहन को चुनरी ओढ़ाने की रस्म अदा करते हैं। कृष्ण जन्मोत्सव के दिन सोमवार को अम्बाजी में बंजारा समाज और सरगरा समाज की ओर से राजस्थानी रीति -रिवाज के अनुसार तालाब पूजन का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। बंजारा समाज व सरगरा समाज के लोग नाचते-गाते डीजे के साथ तालाब पर पहुंचे और वहां रीति- रिवाज के अनुसार तालाब पूजन का कार्यक्रम कर तमाम रस्म अदायगी भी की।