कैथून थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुरा में देर रात एक शख्स ने बीमारी से तंग आकर फाँसी लगाकर की आत्महत्या शव रखवाया मोर्चरी में
कोटा
जिले के कैथून थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुरा गांव में एक शख्स ने बीमारी से तंग आकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक दिनेश पुत्र कजोड़ सुमन केंसर की बीमारी से परेशान था उसने मंगलवार रात को फाँसी लग्सकर आत्महत्या की।परिजन उसे एम्बुलेंस से एमबीएस अस्पताल लेकर पँहुचे।जहॉ चिकित्सको ने जांच के बाद मृत घोषित किया। शव को मोर्चरी पर शिफ्ट करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
  
  
  
   
   
   
  