रक्तांचल पर्वत पर विशाल स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वन एवं पर्यावरण चेतना प्रभारी पंडित रामफूल शर्मा ने बताया कि रक्तांचल पर्वत हरित अभियान का सोमवार को पौधे लगाकर विधिवत शुभारंभ किया गया। अभियान को लेकर पर्वत के शिखर पर स्थित किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बरगद, पीपल, रुद्राक्ष, अशोक व आंवला के पौधे लगाकर पंचवटी की स्थापना की। उन्होंने बताया कि अभियान में फाईटर डिफेंस एकेडमी के अनिलजाट नोहटा के नेतृत्व में अकादमी के सैंकडों छात्रों ने फल व छायादार सहित कई प्रकार के 101 पौधे लगाए। सभी छात्रों ने पहले पौधों के लिए गड्ढे तैयार किए। उसके बाद पौधारोपण कर उनमें पानी डाला। वन एवं चेतना वन एवं पर्यावरण चेतना प्रभारी रामफूल शर्मा ने बताया कि रक्तांचल पर्वत हरित अभियान का उद्देश्य पर्वत को हरा भरा करना है। इसके लिए शहर के सभी संगठनों का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पर्वत का धार्मिक महत्व भी है। पर्वत के उत्तरी छोर से दक्षिण छोर तक कई देवी मां के मंदिर बने हुए हैं। प्रथम छोर पर जालंधर नाथ की गुफा तथा अंतिम छोर पर ज्वाला माता का प्राचीन मंदिर स्थित है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं