सामाजिक सरोकारों के साथ संपन्न हुआ श्री चालियां महोत्सव 
बून्दी। सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर पर 16 जुलाई से 25 अगस्त तक आयोजित श्री झूलेलाल जी का चालिया महोत्सव कार्यक्रमों का समापन सामाजिक सरोकारों के साथ रविवार को धूमधाम से समापन किया गया। जिसमें सिंधी कॉलोनी स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर पूज्य बहिराणा साहिब के भव्य आयोजन के साथ भजन-कीर्तन, अखा, आरती व पल्लव का कार्यक्रम रखा गया। कोटा से आए गोपीचंद भगत और रामचंद्र भगत ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी। झूलेलाल कीर्तन मंडली के मंगूमल टेकवानी, राम बचानी, संजय लेखवानी, चंद्रमोहन पमनानी, लकी व सुरेश लालवानी ने देर रात तक भजनों से भाव विभोर किया। सूरत से आए नामदेव विशनानी, मुरलीधर विशनानी, हरीश विशनानी, हरीश कुमार बिलौची, रोशनलाल बिलोची ने ज्योत प्रज्वलित की। समस्त सिंधी समाज की उपस्थिति में ज्योत की सामूहिक महाआरती कर भव्य विमान में सुसज्जित कर बोहरा कुंड में विसर्जन किया गया।

इस अवसर पर सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया शांति पाठ के साथ सभी की सुखों की कामना करते हुए भगवान झूलेलाल से प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में मातृशक्तियों की विशेष भागीदारी रही। इस दौरान महिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सर्वसहमति से जिम्मेदारियां वितरित की गई। अध्यक्ष कोमल लालवानी, उपाध्यक्ष कीर्ति जयसिंघानी, संरक्षक दया पंजवानी, तुलसी नारवानी, जया गुरबाणी को नियुक्त किया गया।