गौभक्तो ने घायल नन्दी का किया उपचार 

रेवदर। गौ भक्त टीम को अंजान कॉल के जरिये सूचना मिली कि वरमान सुंदेशा होटल के सामने घायल नंदी खड़ा है जिनके पीछे पीठ पर कुल्हाड़ी लगी है और काफी खून निकल रहा है और गांव मिठन से खबर आई कि एक नंदी म जिनके पैर में काफ़ी कीड़े पड़े हैं ख़बर मिलते ही गौ भक्त टीम मौके पर पहुंच कर पहले गांव वरमान से नंदी को पिक अप में भर कर गांव मीठन गई और मिठन से नंदी को काबू कर पिक अप में भर कर रेवदर गौ शाला गए और वरमान से भरा नंदी को रेवदर गौ शाला उतार कर गांव मिठन से लिए नंदी को ईलाज नन्द गांव गौ शाला भेज दिया।।

पिक अप किराए की व्यवस्था वरमान से स्थानीय सरपंच द्वारा 700रूपये और आस पास लोगों द्वारा 500रूपये व मिठन गांव से गौ भक्तो द्वारा 800 रूपये की गई।