बून्दी। सोमवार को तेज प्रवाह से बह रही दबलाना की मेज नदी पार करते समय बहे साधु पुलिया से नदी मे बह गया जो काफी देर तक जीवन बचाने के लिये मशक्कत करता रहा पर कोई मदद नही मिली।  
प्राप्त जानकारी के अनुसार बग्रेश्वर महादेव मंदिर में बिल्वपत्र चढा कर वापस आते समय दबलाना निवासी साधु लक्ष्मण बैरागी नदी की पुलिया पार करते समय संतुलन बिगडने से प्रवाह मे बह गया था। साधु के नदी मे बहने की सूचना पर पहुंचे सिविल डिफेन्स जवानो ने बचाव कार्य शुरू करते हुये रस्सो की सहायता से साधु को नदी के तेज प्रवाह से बाहर निकाल लिया। उल्लेखनीय है गुढा बांध से अभी गेट खोलकर मेज नदी मे पानी की निकासी की जा रही है और मेज नदी अलोद व दबलाना क्षेत्रो से होकर गुजर रही है। प्रशासन के द्वारा बार बार डूूब क्षेत्रो से दूरी बनाये रखने की सलाह के बाद भी लोग अपनी जान को सकंट मे डाल रहे है। सिविल डिफेन्स की रेस्कयूू टीम मे विशाल गोचर, नरेश सुमन, लव शर्मा, विनेश साल्वी, भवानीशंकर कुमावत, प्रदीप सैनी, अजय नायक शामिल रहे।