बांसवाड़ा जिले में बीते 36 घंटे से कभी तेज तो कभी मध्यम गति से बरसात का दौर जारी है. पिछ्ली रात रातभर बारिश होती  रही जिसके चलते बांसवाड़ा जिले में कई स्थानों पर जल भराव की समस्या हो गई है और रास्ते बंद हो गए हैं. बांसवाड़ा-उदयपुर मार्ग पर बडलिया गांव के पुल पर पानी आ जाने से रास्ता बंद हो गया है. वहीं सुरवानिया और माही बांध में पानी की आवक तेज हो गई है कई स्थानों पर पेड़ गिरने से भी रास्ते बंद हो गए हैं. इसके अलावा खबर है कि जिले के सुंदनी गांव में एक कच्चे मकान के गिरने की वजह से दादी और पोते की मौत हो गयी है. बांसवाड़ा जिले में बीते 36 घंटे से कभी तेज तो कभी मध्यम गति से बरसात का दौर जारी है. पिछ्ली रात रातभर बारिश होती  रही जिसके चलते बांसवाड़ा जिले में कई स्थानों पर जल भराव की समस्या हो गई है और रास्ते बंद हो गए हैं. बांसवाड़ा-उदयपुर मार्ग पर बडलिया गांव के पुल पर पानी आ जाने से रास्ता बंद हो गया है. वहीं सुरवानिया और माही बांध में पानी की आवक तेज हो गई है कई स्थानों पर पेड़ गिरने से भी रास्ते बंद हो गए हैं. इसके अलावा खबर है कि जिले के सुंदनी गांव में एक कच्चे मकान के गिरने की वजह से दादी और पोते की मौत हो गयी है. सुंदनी गांव में तेज बरसात के कारण एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से दादी पौता दीवार के निचे दबने से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए एमजी अस्पताल में लेकर आए जहां पर डॉक्टर अश्विन पाटीदार ने पोते को मृत घोषित कर दिया. और दादी का उपचार जारी. परिजनों ने बताया कि 4 वर्षीय अश्विन पुत्र सुरेश परमार की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई. और कंकू पत्नी हकरू परमार निवासी सुंदनी का उपचार करने के बाद उसे वार्ड में भर्ती कर लिया है.

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं