पूर्व विधायक जारोड़ा और कांग्रेस प्रत्याशी शिवरतन वाल्मीकि ने किया विधानसभा मेड़ता क्षेत्र के गांव का दौरा।

मेड़ता सिटी :-पूर्व विधायक रामचंद्र जारोड़ा ने कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी रहे चिमन वाल्मीकि,कांग्रेस नगर अध्यक्ष जाकिर खान सांखला के साथ मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों का हाल-चाल जाना और भारी वर्षा से हुई फसलों के नुकसान के बारे में जानकारी ली।

पूर्व विधायक जारोड़ा ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस किसानों के हुए नुकसान के लिए मुआवजा दिलाने का प्रयास करेगी और राज्य सरकार का ध्यान आकर्षण करवाएगी,जरूरत पड़ी तो इसके लिए आंदोलन भी किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी किसान के हित के लिए हमेशा संघर्ष के लिए तैयार है।

वही शिवरतन वाल्मीकि ने कहा कि इस बार बहुत ज्यादा बारिश की वजह इस बार की फसल चौपट हो गई है राज्य सरकार को जल्द किसानों के हितों के बारे मे कदम उठाने चाहिए।

इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष जाकिर खान सांखला,धर्माराम भादू कुरडाया, रामकरण लामरोड़, सुखराम भादू,किसान हनुमान राम जादम, हड़मान राम जाजड़ा इत्यादि मौजूद

रहे।