पाकिस्तान में बलूचिस्तान में रविवार रात को आतंकियों ने बस से उतार कर 23 लोगों को गोली मार दी। आतंकियों ने वहां से भागने से पहले कई वाहनों को आग भी लगा दी। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक ये घटना बलूचिस्तान के मूसाखेल में हुई।मूसाखेल के पुलिस अधिकारी नजीब काकर ने कहा कि आतंकियों ने पहले राराशम इलाके में हाईवे को बंद कर दिया। इसके बाद वे पंजाब से आने-जाने वाली गाड़ियों को रोककर पूछताछ करने लगे। बंदूकधारी हमलावरों ने पहले यात्रियों के आईडी कॉर्ड चेक किए और फिर गोली मारी।काकर ने कहा कि पंजाब के लोगों की पहचान कर उन्हें गोली मारी गई। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, मरने वालो में 3 बलूचिस्तान के लोग भी हैं। इसके अलावा सभी 20 नागरिक पंजाब के रहने वाले हैं। सीनियर एसपी अयूब खोसो ने कहा कि आतंकियों ने भागने से पहले 12 गाड़ियों में आग लगा दी और फिर पहाड़ियों के रास्ते भाग गए। उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को हॉस्पिटल भेजा। एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन के हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि, उन्होंने संगठन की पहचान नहीं बताई।खोसो ने कहा कि ऐसा लगता है कि उनकी जातीय पहचान जानने के बाद उन्हें मारा गया है।