कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा आरोप लगाया है। भाजपा के राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बेंगलुरु के हाईटेक डिफेंस एयरोस्पेस पार्क के पास यह जमीन आवंटित की गई है। अब सवाल यह है कि खड़गे का परिवार कब से एयरोस्पेस उद्यमी कब बन गया? कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड का भूमि आवंटन पाने के लिए घोटाला किया गया है। राज्यसभा सांसद सिरोया ने अपना एक लिखित बयान जारी किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें एक न्यूज़ रिपोर्ट से यह पता चला है कि मल्लिकार्जुन खड़गे के परिवार से संचालित सिद्धार्थ विहार ट्रस्ट को कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड की पांच एकड़ भूमि आवंटित की गई है। उन्हें बेंगलुरु के हाईटेक डिफेंस एयरोस्पेस पार्क के पास यह जमीन आवंटित की गई है। राज्यसभा सांसद सिरोया ने कहा है कि सबसे दिलचस्प बात यह है कि जो लोग ट्रस्टी हैं, उनमें स्वयं मल्लिकार्जुन खड़गे, उनकी पत्नी राधाबाई खड़गे, उनके दामाद और सांसद राधाकृष्ण, बेटा और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे, एक और बेटा राहुल खड़गे शामिल हैं। क्या यह सत्ता का दुरुपयोग और भाई-भतीजावाद नहीं है?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भूमि घोटाले का आरोप, एयरोस्पेस उद्यमी बनकर बेंगलुरु के डिफेंस पार्क में ली 5 एकड़ जमीन
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_a2461dc0506aee79ae7323891e933523.png)