राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। बांसवाड़ा में तेज बारिश के बाद बांसवाड़ा-उदयपुर स्टेट हाईवे बंद गया है। नदी का जलस्तर इतना बढ़ा कि पानी पुल के ऊपर से बहने लगा है। सोमवार सुबह से जयपुर के कई इलाकों में कभी तेज तो कभी हल्की बूंदाबांदी होती रही। आज भी 5 जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट और 5 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 21 जिलों में येलो अलर्ट है। साथ ही आज और कल 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की स्पीड से हवा चल सकती है। जयपुर के चांदपोल बाजार, तोपखाना रास्ते में रविवार रात करीब ढाई बजे जर्जर मकान गिर गया। इसके मलबे में दबकर युवक की मौत हो गई। उधर, गंगापुर सिटी जिले के टोडाभीम के बालघाट इलाके के गंभीर नदी में रविवार शाम करीब 6 बजे तीन युवक बह गए थे। तीनों ने बबूल के पेड़ को पकड़कर अपनी जान बचाई। राजस्थान में इस सीजन में अब तक 47 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में 1 जून से 25 अगस्त तक 515.4MM बरसात अब तक हो चुकी है, जबकि औसत बारिश इस दौरान 350.1MM होती है।
राजस्थान के 5 जिलों में आज अतिभारी बारिश की चेतावनी:उदयपुर-बांसवाड़ा हाईवे बंद; जयपुर में मकान गिरा, युवक की मौत
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_8d6b65331ada4ae4ffd5bb4d0ac3aba4.png)