शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सभी मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है। शहर की इंदिरा कॉलोनी में स्थित श्रीश्याम मन्दिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियां को अन्तिम रूप दिया गया। पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी एवं श्री श्याम मित्र मण्डल अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने बताया कि जन्माष्ठमी पर बाबा श्याम का पंचामृत से अभिषेक कर कलकता के फूलों से भव्य श्रृंगार किया जाएगा एवं छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी। मन्दिर प्रांगण को वृन्दावन के प्रेम मन्दिर की तरह सजाया गया है। इस दौरान भव्य लाइटिंग, सजीव झांकियां, वृन्दावन रास, आतिशबाजी, पुष्प वर्षा व इत्र वर्षा की तैयारियां पूर्ण कर ली है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर झिलाय रोड से श्याम मन्दिर तक भव्य स्वागत द्वार बनाये गए हंै। इस दौरान रात्रि में विशाल भजन संध्या एवं कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसके बाद महाआरती कर भक्तों को प्रसादी वितरण की जाएगी।