महिलाओं ने किया घरों का जल अंकेक्षण
बूंदी | राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जनसहभागिता इकाई के तहत घसियारी मोहल्ला वार्ड नंबर के 11 में सामूहिक चर्चा कर महिलाओं से अपने घर का जल अंकेक्षण करवाया गया,जिसमे लगभग 15 महिलाओं ने सहभागिता निभाई। कैप के सहायक सामुदायिक अधिकारी सचिन मुद्गल ने महिलाओं को परियोजना के तहत शहर में किये जा रहे पेयजल एवं ड्रेनेज कार्यों की जानकारी देते हुए महिलाओं को जल की एक-एक बूंद बचाने का महत्व बताते हुए आने वाले भविष्य के लिए जल संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया।
जेंडर विशेषज्ञ चिरंजी लाल चंदेल ने महिलाओं को जेंडर समानता के बारे में जानकारी देते हुए जल अंकेक्षण के बारे में बताया साथ ही जल की बचत के अनेक छोटे- छोटे घरेलू उपाय भी बताए इसके बाद श्री चंदेल ने महिलाओं द्धारा चित्रों के माध्यम से उनके घर का जल अंकेक्षण करवाया | जिसमे उनके द्वारा पेयजल,हाथ धोने,नहाने,बर्तन धोने एवं सफाई के लिए उपयोग में लिए जाने वाले जल के बारे में जानकारी को लिखा गया। इस अवसर पर सीएमएससी के सोशल सेफगार्ड नरेश महावर, एसओटी बबीता,सौरव,हिमानी एवं स्थानीय महिलाओं ने अपनी सहभागिता निभाई।