अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिले के रुकसिन अतिरिक्त जिला उपायुक्त कार्यालय के तत्वावधान में आज 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रुकसिन सरकारी विद्यालय खेल मैदान में मुख्य अतिथि के तौर पर दो नंबर रुकसीन के जिला परिषद सदस्या श्रीमती अनुंग गामेंग ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली और अभिवादन ग्रहण किया ।
इस मौके पर आनुंग गामेंग ने सरकार के विकासमुखी योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगो को जानकारी दी। इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के पुर्बी संसदीय क्षेत्र के सांसद तापिर गांव , 37 नंबर पासीघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक निनोंग इरिंग , रुकसिन अतिरिक्त जिला उपायुक्त ताजिंग जनोम ,भुतपुर्व राज्यसभा सांसद नाइडेक यांगाम ,37 नंबर विधानसभा के भुतपुर्व विधायक टाटुंग जामोह ,रुकसिन एक नंबर , ओयान और बिलात के जिला परिषद सदस्य क्रमशः अरुणी जामोह बिमल लेगो और ओलीक तालोह और अतिरिक्त सहायक आयुक्त जेकोब ताबींग सहित विभिन्न विद्यालयों और सरकारी विभागों के प्रमुख अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया