जनपद जौनपुर के तहसील मड़ियाहूं में,दर्दनाक मौंत पैसेंजर ट्रेन के चपेट में तीन अज्ञात युवकों का।मालूम हो कि मडियाहू स्थानीय थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के पास जंघई जफराबाद रेल प्रखंड पर शुक्रवार की रात पैसेंजर ट्रेन की चपेट में, आने से तीन अज्ञात युवकों की मौके पर ही, दर्दनाक मौत हो गई। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों का शव कब्जे में, लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात प्रयागराज से पैसेंजर ट्रेन जनपद जौनपुर जा रही थी। रात 10 बजे के लगभग 32के 9/10 की दूरी पर इब्राहिमपुर गांव से होकर गुजर रही ट्रेन की चपेट में, आने से तीनो युवकों की मौत हो गई। ट्रेन के लोको पायलट ने उक्त घटना की जानकारी जफराबाद स्टेशन मास्टर को दिया। जहां से मडियाहू स्टेशन मास्टर को सूचना दी गई। स्टेशन मास्टर सुरेंद्र मोहन की सूचना पर पहुंची मडियाहूँ पुलिस तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया जहां पर शव का शिनाख्त न होने के चलते मोर्चरी हाउस में रख दिया गया।