जयपुर। विप्र फाउंडेशन जयपुर शहर जॉन 1 की और से 24अगस्त को मानसरोवर स्थित मयूर गार्डन में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन आयोजित हुआ। समारोह की शुरुआत मां सरस्वती ओर भगवान परशुराम की पूजा अर्चन के साथ की गई। कृष्ण जन्मोत्सव में संस्था की महिला पदाधिकारियों और मेंबर्स द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। संस्था के जयपुर शहर अध्यक्ष महेंद्र शर्मा व अन्य पदाधिकारियों ने समारोह के अतिथि मंत्री अविनाश गहलोत,जयपुर सांसद मंजू शर्मा,सिविल लाइंस के विधायक गोपाल शर्मा आदि का माला पहनाकर और दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर विद्याधर नगर विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र कुमार शर्मा, जयपुर शहर प्रमुख महामंत्री,कमल शर्मा, वरिष्ठ उपाधक्ष हरिकिशन शर्मा,उपाधाक्ष देवेंद्र शर्मा,सुनील सारस्वत,शिव कुमार शर्मा,राकेश शर्मा,प्रभाकर तिवाड़ी, संगठन मंत्री राज कुमार प्रधान,कोषाध्यक्ष गोपाल शर्मा,महामंत्री राजेश शर्मा,विधि मंत्री एडवोकेट गिरिराज शर्मा,संगठन मंत्री हेमंत सारस्वत,सांस्कृतिक मंत्री रानू पराशर,कल्पना पारीक,निरंजन शर्मा विधानसभा अध्यक्ष शरद शर्मा, रविंद्र शर्मा,हर्ष कौशिक,संजय अवस्थी,कैलाश ओझा,हेमंत शर्मा सहित सैकड़ों विप्रजन मौजूद रहे।
विप्र फाउंडेशन जयपुर शहर जॉन 1 की तरफ से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव,रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/08/nerity_3cf5eede3dbfe0226769ce3a80bfec8d.jpg)