दुगारी कनक सागर बांध पर चली चादर जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
दुगारी के कनक सागर बांध पर सवा फीट की चादर चली। लगातार क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते पानी की अच्छी आवक होने से कनक सागर बांध पर सवा फीट की चादर चलना शुरू हो गई। चादर चलने के बाद पानी गांव के मुख्य बाजार में होकर अधिकांश हिस्से में फैल गया।जिसके कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में ग्रामीण व दुकानदार संजय जैन, मोनु कुशवाह, उस्मान गनी , अनिल शर्मा का कहना है।कि दुगारी के कनक सागर बाँध पर 10 फिट तक भराव क्षमता है। मगर अच्छे मानसून और पानी की आवक के चलते क्षमता के मुकाबले 11.3 फीट पानी आ जाने से सवा फीट की चादर चलने लगी है। सारा पानी मुख्य बाजार में होते हुए गांव के अधिकांश हिस्से में फैल गया है। जिससे लोगों को आवागमन में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।इस वर्ष ही बड़े पारे पर पानी की निकाशी के लिए ओवरफ्लो फाटक का निर्माण करवाया गया है।जिसे जल्द खोला जाये ताकि ग्रामीणों को मैन मार्केट में आने वाले पानी व जाम से निजात मिल सके।साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि जब भी इस बांध की चादर चलती हैं। तो लम्बे समय के लिये चलती हैं। जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो जाता हैं। छोटा पारा मोहल्ला, रेगर बस्ती, मैन मार्केट, सहित पूरे गाँव का बस स्टैंड से संपर्क कट जाता हैं। घरों में पानी भर जाता हैं।