हाल ही में अरशद वारसी ने एक इंटरव्यू में साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म कल्किको क्रिटिसाइज किया था। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म में प्रभास को जोकर की तरह दिखाया है।अब अरशद के इस बयान पर फिल्म कल्कि के डायरेक्टर नाश अश्विन ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि एक्टर को बोलने से पहले शब्दों पर जरूर ध्यान देना चाहिए। नाग अश्विन ने कहा- तुम कौन हो यार? इतनी नफरत क्यों? बंटवारा क्यों फैला रहे हो? हम सब इसमें एक साथ हैं। शांत रहे। क्या मैं आपको एक बुज्जी खिलौना भेज सकता हूं।डायरेक्टर ने अरशद के बच्चों के लिए भी बुज्जी भेजने की बात की।बता दें, फिल्म कल्कि में प्रभास का AI असिस्टेंट बुज्जी था, जिसे कीर्ति सुरेश ने अपनी आवाज दी थी। नाग अश्विन ने आगे कहा- आइए पीछे की ओर न जाएं। अब नार्थ-साउथ या बॉली बनाम टॉली नहीं है। अरशद साहब को अपने शब्द बेहतर ढंग से चुनने चाहिए थे, लेकिन यह ठीक है। मैं प्रभास को कल्कि 2 में बेहतर दिखाने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा. नाग ने आगे लिखा- दुनिया में पहले से ही बहुत ज्यादा नफरत है भाई। हम कोशिश कर सकते हैं कि इसमें कुछ न जोड़ा जाए। मुझे पता है कि प्रभास को भी ऐसा ही महसूस होगा। हाल ही में यूट्यूबर समदीश भाटिया को दिए एक इंटरव्यू में जब अरशद से पूछा गया कि उन्होंने हाल ही में कौन सी बुरी फिल्म देखी है तो उन्होंने कल्किका नाम लिया।अरशद ने आगे कहा था, ‘प्रभास को देखकर मैं वास्तव में दुखी हुआ। वो क्यों थे उस फिल्म में.. माफी चाहूंगा पर वो एक जोकर की तरह लग रहे थे।मैं मैड मैक्स’ (हॉलीवुड फिल्म) देखना चाहता हूं। मैं वहां मेल गिब्सन (हॉलीवुड एक्टर) को देखना चाहता हूं। तुमने उसको क्या बना दिया यार। क्यों करते हो ऐसा.. मुझे नहीं समझ में आता।'