नमाना कस्बे में बीती रात को ताले टूटने से नगदी व समान चोरी।
बताया जा रहा है कि कस्बे के मंशापूर्ण गणेश जी मंदिर से दान पेटी हुई चोरी, उसी के महक 20 मीटर दूर चामुंडा माता मंदिर में रखी दान पेटी से तार के आंकड़े बनाकर पैसे निकल जाने की बात सामने आ रही है । थाने से महज 50 मीटर दूर पान की बॉडी से 10 से 12000 का सामान वह ₹2000 लगदी चुरा कर ले गए। इसी के साथ अन्य दुकानों में भी चोरी की वारदात होने के बाद आई सामने । इससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है।