पर्यटन विभाग की निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने मंगलवार को बूंदी में स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत प्रस्तावित तथा संचालित कार्यो के लिए पर्यटन स्थलों का जायजा लिया।
पर्यटन निदेशक ने सुखमहल पहुंचकर यहां स्वदेश दर्शन के तहत आईटीई ग्लोबल एजेंसी द्वारा बनाई जा रही डीपीआर के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। साथ ही बूंदी चित्रशाला के रिनोवेशन के लिए तैयार की जा रही डीपीआर की भी जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने पुराने में प्रस्तावित हैरीटेज वॉक रास्ते का अवलोकन भी किया। नवल सागर झील में लगाए जाने वाले म्यूजिकल फांउटेन सिस्टम के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा बोहरा कुंड व अभयनाथ बावडी मंदिर में संचालित कार्यों का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान पर्यटन विभाग कोटा के उपनिदेशक विकास पांड्या, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी आदि मौजूद रहे।
 
  
  
  
  