कोटा. कोटा झालावाड़ एनएच 52 पर दरा मुकुंदरा क्षेत्र में शनिवार को दोपहर में लगा जाम जो शाम देर तक लगा रहा और सुचारू हुआ। इस दौरान सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। दरा की नाल में गहरे गड्‌ढों में ट्रक खराब होने से जाम के हालात बन गए। जिससें दिनभर रेंग-रेंग कर यातायात चलता रहा। पुलिस जाम खुलवाने के लिए लगी रही। कोटा झालावाड़ एनएच 52 पर जाम की आए दिन समस्या से शनिवार सुबह 11 बजे से ही हाईवे पर लगातार जाम के हालात बनते रहे। दरा नाल व रेल्वे पुलिया पर मौजूद हाईवे यातायात पुलिसकर्मी निरंतर वाहनों की आवाजाही सुचारू कराते रहे। जाम को सुचारू करवाने के लिए एक तरफ से वाहनों को निकालने के प्रयास में बीच में छोटी गाडियां घुसा देने से फिर से जाम के हालात बनते रहे।8 किलोमीटर वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में सीसी सड़क है, जो गड्‌ढों में तब्दील हो गई। दरा नाल के अन्दर तो बड़े और गहरे गड्‌ढे होने के कारण 4 पहिया छोटे वाहनों के टायर गड्‌ढों में फंस रहे है। जाम के बीच में 2 एम्बुलेंस भी फांसी थी, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने निकाला। एक दूध वाहन चालक ने पिकअप गाड़ी को दूसरी साइट पर लाकर खड़ा कर दिया जो कोटा से चेचट जा रहा था। जब यातायात पुलिसकर्मियों ने उससे समझाया तो वह पुलिस कर्मियों से उलझ गया।