कोटा । लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के अपने पहले दौरे पर आए ओम बिरला के स्वागत के लिए क्षेत्रवासियों ने पलक-पावड़े बिछा दिए। हर गांव, कस्बे, ढाणी में बड़ी संख्या में लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बिरला ने खुली कार में सवार होकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया और प्रत्येक व्यक्ति से अपने चिरपरिचित अंदाज में आत्मीयता से मिले। स्पीकर बिरला ने इटावा में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि जो प्यार आपने मुझे दिया है उसे कभी टूटने नहीं दूंगा। एक बेटे-भाई और आपके सेवक के रूप में काम करता रहूंगा। हम मिलकर इटावा-खातौली और सुल्तानपुर के इस पूरे क्षेत्र को विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे। बिरला ने कहा कि राजनीतिक विचारधाराओं की लड़ाई अपने पराए तक सिमट जाती है, नतीजतन आजादी के दशकों बाद भी यह क्षेत्र अपेक्षाकृत विकास में पीछे रह गया है। मेरी कार्य संस्कृति पक्षपात और भेदभाव से परे हैं। मैं सबका हूं और सब मेरे हैं, विचारधारा व क्षेत्रवाद के आधार पर विकास में भेदभाव नहीं होने देंगे। अभिनंदन कार्यक्रम में 60 से अधिक संस्था, सामाजिक संगठनों ने भी बिरला का स्वागत किया। स्वागत यात्रा में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और विधायक कल्पना देवी भी साथ रहीं।
*किसान को समृद्धि पहला लक्ष्य*
बिरला ने कहा कि इटावा-सुल्तानपुर क्षेत्र के किसानों की समृद्धि मेरा पहला लक्ष्य है। यहां की मंडी का विस्तार करेंगे औऱ फूड प्रोसेसिंग का प्लांट शुरू करने का प्रयास भी प्रयास करेंगे। बिरला ने कहा कि यह धरती मेहनकश किसानों और नौजवानों की धरती है। आपने कड़ी से कड़ी जोड़ने का काम किया है। कोई भी प्रोजेक्ट अब अटकेगा नही, विकास कार्य दूगनी रफ्तार से पूरे होंगे। नौनेरा बांध का काम अंतिम चरण में है, हर घर नल से जल और हर खेत तक पानी का हमारा सपना भी जल्द साकार होगा।
*सुदृढ़ होंगी स्वास्थ्य सेवाएं*
बिरला ने कहा कि इटावा-खातौली क्षेत्र की जनता की उप जिला अस्पताल की मांग अब पूरी हो गई है। पहले बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में छोटी-मोटी बीमारियों के लिए भी 100 किमी दूर कोटा आना पड़ता लेकिन अब बेड की संख्या भी बढ़ेगी और चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार भी किया जाएगा। हमारा लक्ष्य है कि धन के अभाव में कोई उपचार से वंचित न रहे। गंभीर रोगियों का कोटा से लेकर दिल्ली तक उपचार करवाया जाएगा।
*1000 से अधिक स्वागत द्वार*
बिरला के स्वागत के लिए लाडपुरा विधानसभा की सीमा से लेकर इटावा कृषि उपज मंडी तक विशेष तैयारी की गई। सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न संगठनों द्वारा 1 हजार से ज्यादा स्वागत मंच और 250 से अधिक स्वागत मंच लगाए गए। दीगोद, सुल्तानपुर और इटावा कस्बे में 2 दर्जन से ज्यादा जेसीबी से पुष्पवर्षा की गई। मूसलाधार बारिश के बीच भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ, जैसे –जैसे काफिला बढ़ता लोग साथ होते गए।
*यह रहे मौजूद*
पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा, जिलाध्यक्ष प्रेम गोचर, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पंवार, प्रधान रिंकू मीणा, चेयरमेन रजनी सोनी, प्रधान कृष्णा शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष योगेंद्र नंदवाना, डेयरी चेयरमेन चैन सिंह राठोड़ , आशा त्रिवेदी, मंगल नागर, महीप सिंह सोलंकी, ओम प्रकाश मीणा, पुष्पेंद्र सिंह, ,संतोष खंडेलवाल, विजय शकंर नागर, मानवेंद्र सिंह, महेंद्र शर्मा, रिंकू सोनी, विनीत शर्मा, विपिन योगी, नारायण गोयल, गोविंद सिंह परमार, अशोक मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।