राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भजनलाल सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. इसके मुताबिक, अब प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन विभाग स्तर पर ही किया जाएगा. इस काम को पूरा करने के लिए 45 दिन का समय होगा. इस डेडलाइन के अंदर काम पूरा करके ज्वाइनिंग देनी होगी. राजस्थान सरकार के इस फैसले से न सिर्फ प्रतियोगी परीक्षाओं में होने वाली धांधली को रोकने में मदद मिलेगी. बल्कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के कारण अटकने वाली ज्वाइनिंग की समस्या भी लगभग खत्म हो जाएगी.,मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा था कि, 'राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. प्रदेश सरकार द्वारा 5 वर्षों में 4 लाख सरकारी पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस वर्ष 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है, जिससे युवाओं के सपने साकार हो सकेंगे. हम जो कहते हैं वह करके भी दिखाते हैं. उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों के लिए कौशल विकास के पाठ्यक्रम सम्मिलित किए जा रहे हैं, जिससे विद्यार्थी अध्ययन के साथ रोजगारपरक कौशल प्राप्त कर सकें.