अफिनिटी हॉस्पिटल की ओर से जन जागृति अभियान के दौरान लोगों को मानसिक रोग के प्रति जागरुक किया जा रहा है, आगामी रविवार 25 अगस्त को मेनिया नामक मानसिक विकार के विषय पर अफिनिटी हॉस्पिटल, तलवंडी चौराहा द्वारा एक वर्कशॉप का आयोजन दोपहर 2 बजे से 3 बजे किया जा रहा है। मेनिया या उन्माद एक गंभीर मानसिक बीमारी है जिसके कारण व्यक्ति का मूड, ऊर्जा या व्यवहार बहुत बढ़ जाता है जो दूसरों को भी नजर आता है। इस बारे में जानकारी न होने की वजह से इसे देवी-देवताओं का प्रकोप भी समझ लिया जाता है तथा इलाज में देरी हो जाती है जिससे बीमारी और बढ़ जाती है। इसलिए इस वर्कशॉप में डॉ. नीना विजयवर्गीय, मनोचिकित्सक एवं काउंसलर, एमबीबीएस, डीपीएम (साइकेट्री), एमआईपीएस द्वारा मेनिया, इसके लक्षण, इसके कारण, इससे जुड़ी भ्रांतियां व तथ्य, उपचार के उपाय आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की जाएगी। यह वर्कशॉप सभी उम्र और वर्ग के लोगों के लिए लाभकारी रहेगी। इस वर्कशॉप के दौरान काउंसलर व विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की पूरी टीम द्वारा मेनिया, इसके प्रभाव को कम करने और इससे बचाव के बारे में जानकारी दी जाएगी।