टीम जीवनदाता सेवा के लिए समर्पित भाव से लोगों की मदद करने में जुटी हुई है। निरंतर प्रयास कर लोगों को एसडीपी और रक्त उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही लोगों को मोटिवेट कर रक्त की भ्रांतियों को भी दूर करने का कार्य किया जा रहा है, इस सेवा के प्रकल्प में लोगों को जोडा जा रहा है। लायंस क्लब कोटा टेक्नो के चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि रक्त की कमी को देखते हुए कई जगह आग्रह किया गया था, उसके बाद दासवानी डेंटल कॉलेज की टीम अपना ब्लड सेंटर तलवंडी पहुंची और 11 चिकित्सकों ने पहली बार रक्तदान किया और उसका महत्व जाना। रक्तदान करने के बाद सभी के चेहरे पर सफलता की मुस्कान नजर आई। डॉ. कांता दासवानी और डॉ. हर्षिता के नेतृत्व में आयोजित रक्तदान शिविर में डॉ. जानवी, डॉ. अंजली, डॉ. नेहा, डॉ. गौतमी, डॉ. बतुल सहित कई चिकित्सकों ने पहली बार रक्तदान किया और आगे भी रक्तदान करने का संकल्प लिया। रक्तदान शिविर में रामप्रसाद, विष्णु शर्मा, रविंद्र, सूरज , वंदना, स्वाति व वीरेंद्र मालव ने सहयोग किया।इस अवसर पर भुवनेश गुप्ता ने सभी को कहा कि चिकित्सकीय पेशे में सेवा ही सर्वोवरी है, ऐसे में रक्तदान पुण्य का कार्य हैं और ईश्वर सेवा के तुल्य कार्य हैं। किसी का जीवन बचाना सबसे बडी सेवा है।