जैन श्वेतांबर सोशल संस्था द्वारा शनिवार को वल्लभबाड़ी स्थित जैन दिवाकर स्कूल में 33 स्कूली बच्चों के बैठने के लिए टेबल व कुर्सियां भेंट की गई।
संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ टैक्स एडवोकेट बीसी बाबेल ने बताया कि संस्थान द्वारा सामाजिक सरोकार कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया जाता है। इसी क्रम संस्थान की ओर से 33 बच्चों के लिए स्कूल फर्नीचर सामग्री भेंट की गई। इस दौरान जैन दिवाकर स्कूल के अध्यक्ष शिवकुमार जैन ने उपरोक्त कार्य के लिए संस्था की सराहना की। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष संजय बांठिया, ओम जैन, उपाध्यक्ष हरकचंद जैन, सह सचिव चंचल पामेचा, कार्यकारिणी सदस्य निर्भय जैन, अनिल जैन, संस्था के सदस्य ज्ञानचंद लोढ़ा, अरविंद पामेचा, सुधा बाबेल व अनिल छाजेड़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सचिव मीता पारख ने धन्यवाद ज्ञापित किया